Search This Blog

Saturday, January 27, 2018

दीप स्तम्भ




नमक की पानी लगने पर भी
चमक कभी कम नहीं होती है
सर्वोत्तम रूप से समुद्र सैर की
सहायता ये रोज़ करती है ।

दूर दूर तक रोशनी देकर
जमीन से जहाज को बचाती है
रात भर में रखवाली करके
रास्ता साफ बताती है ।

समुंदर के तट पर हमेशा
लहरें बहुत गंबीर होती हैं
लहरों के साथ ही खड़ा
कम्बा बडा लंभा होती है ।

जहाज चालकों को
जमीन से दिशा दिखाकर
जबर्दस्त रूप से
ज़िंदा ये खड़ी है ।

रात की पूरे अंधेरे में
आँख बंद नहीं करती है
फिरती हुयी इसकी उजाला से
मुसाफिर खश हो जाते हैं ।







No comments:

Post a Comment

Most Viewed

என் படைப்புக்களில் சிறந்ததாக கருதுவது

நடராஜர் கவிதைகள்

எனது தகப்பனார் ஸ்வர்கீய           ஸ்ரீமான் ஆர் வெங்கட்ராமன், ஹிந்தி பண்டிட் அவர்களுக்கு இக்கவிதை நூலை சமர்ப்பிக்கிறேன். அன்பன், ஆர...